अकबरपुर (नवादा): बरेव-नेमदारगंज मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह बरेव गांव के नजदीक लखपत बीघा से बालू लाकर आ रहे ट्रक ने डॉ. अलख प्रसाद के खपरैल घर में धक्का मार दिया। जिससे उनका घर ध्वस्त हो गया जबकि जान माल का नुकसान नहीं हुआ ।ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन लखपत बीघा बालू घाट से सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड ट्रक बालू लादकर आते हैं जबकि यह सड़क बरेव गांव के नजदीक बड़ी सनस्क्रीन अवस्था में है ।बड़ी मुश्किल से कोई भी गाड़ी का आवागमन होता है। बालू लदे ट्रक का रूट दूसरे रास्ते से हैं लेकिन यह रूट का नजदीक होने के कारण ट्रक वाले इसी रास्ते से गुजरते हैं। आए दिन किसी न किसी तरह की हादसा होते रहते हैं उसके बाद ही प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं किया जा रहा है इस घटना को लेकर यह रूट घंटो जाम रहा ।मुखिया संतोष कुमार के समझाने बुझाने के बाद जाम तुड़वाया गया तब जाकर आवागमन शुरू हुआ लेकिन लोगों को कहना है कि प्रशासन द्वारा अगर कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं ढूंढा गया तो आने वाले दिनों में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 को बरेव गांव के नजदीक जाम कर सरकार को मैसेज देने का काम करेंगे।ग्रामीणों के अनुसार अगर यही दुर्घटना रात के समय हुई होती तो कई लोगों के साथ हादसा हो जाता। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त दुर्घटना में 50 हजार का नुकसान होने का अनुमान है ।