एसडीपीओ की पहल पर 4 घंटे के बाद आवागमन हुआ बहाल
मृतक अपने पीछे छोड़ गया एक पुत्र और एक पुत्री
पकरीबरावां(नवादा): पकरीबरावां के धमौल थाना क्षेत्र के जमहड़िया गांव के समीप बुधवार को जनता बस की चपेट में आने से 35 वर्षीय मोहम्मद इकबाल उर्फ कयूम की मौत घटनास्थल पर हो गई। परिजनों का आरोप था कि बस के खलासी द्वारा बस से उसे धक्का दे दिया गया है। जिससे वाह बस के नीचे जा गिरा और घटनास्थल पर उसकी मौत हुई है। हालांकि आक्रोशित परिजनों ने दोपहर 11 बजे ही नवादा जमुई पथ को अवरुद्ध कर लगभग 4 घंटे तक जाम कर विरोध जताया। जिसके बाद घटना की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार एवं ओपी प्रभारी नीरज कुमार घंटो लोगों का समझाने का प्रयास किया परंतु परिजन मानने को तैयार नहीं हुए। अंततः एसडीपीओ मुकेश कुमार साह एवं पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर लाल बिहारी पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का हाल लिया और परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया तब जाकर लोग मानने को तैयार हुए। तदुपरांत आवागमन बहाल हुआ इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपया का चेक एवं कबीर अंत्येष्टि के तहत 3 हजार रुपया प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया एवं हर संभव सहायता प्रदान किए जाने की बात कही। हलांकी लोगों का आक्रोश देखते बन रहा था घटना के बाद लोग बस को खदेड़ कर बेलखुंडा मोड़ के समीप पकड़ लिया और बस को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
मृतक की पत्नी के करुण चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल तरन्नुम को बच्चे की परवरिश की सता रही चिंता
आलोक वर्मा
पकरीबरावां (नवादा): थाना क्षेत्र के जमहड़िया गांव मे सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय मोहम्मद इकबाल उर्फ कयूम मलिक की मौत के बाद मृतक की पत्नी तरन्नुम खातून को अपनी 8 वर्षीय पुत्री सुखिया खातून एवं 10 वर्षीय पुत्र सैफ के परवरीश की चिंता सता रही है। मृतक की पत्नी चीख-चीख कर लोगों से बच्चे की परवरिश को लेकर यह कहती नजर आई की अब कौन हमारे बच्चों को संभालेगा कैसे हमारे बच्चे पढ़ाई करेंगे मृतक की पत्नी के करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। हर कोई दुख की घड़ी में धैर्य से रहने की संतावना देते नजर आए।बताते चले कि मृतक लॉकडाउन के दौरान ही सऊदी अरब से अपना वतन वापस आया था और लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहा था वह परिवार के जीविकोपार्जन के लिए काम पर जाने की तैयारी कर रहा था। उससे पहले ही काल के गाल ने उसे लील लिया मृतक की मौत की खबर मिलने के उपरांत पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी सलमान खुर्शीद ने जिला पदाधिकारी से आपदा के तहत परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है। समाचार प्रेषण तक पुलिस शव को अपने कब्जे में ले अंत परीक्षण हेतु नवादा भेज दिया है एवं पुलिस प्राथमिकी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया पूरी कर रही है।