अपराध के खबरें

पुलिसकर्मी वास्तविक कोरोना योद्धा हैं घटहो थानाध्यक्ष हुए कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित !


सरायरंजन/समस्तीपुर

अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत के द्वारा घटहो थाना अध्यक्ष प्रेमप्रकाश आर्य को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर घाट थाना अध्यक्ष के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किए गए साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए वक्ताओं ने बताया कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान देश के पुलिसकर्मी वास्तविक कोरोना योद्धा साबित हुए हैं। वक्ताओं ने अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत की ओर से आयोजित पुलिस कोरोना योद्धा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य के द्वारा कोरोना संक्रमण को दूर करने के लिए यह गए कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि यदि इनका योगदान नहीं होता तो क्षेत्र में पूर्णा का संकट और बढ़ सकता था। श्री आर्य ने अपने पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र के गांव में घूम-घूम कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए जो जागरूकता उत्पन्न की इसके लिए क्षेत्र के लोग सदा उनके प्रशंसक बने रहेंगे। जिला पार्षद स्वराज पासवान डॉ अवधेश कुमार झा एवं कुमार नीतू राज ने संयुक्त रूप से घाट व थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य को अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र के साथ चादर माला से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष के सहयोगी ए एस आई उमेश तिवारी, रामयश राय,फुलेन्द्र पासवान , सहनी राज लाल चौधरी को अभी माला पहना कर सम्मानित किया गया। मौके पर धर्मेंद्र कुमार, हरिनारायण सिंह सहित घाट थाना के सभी पुलिसकर्मी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
Published by Amit Kumar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live