समस्तीपुर
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पूर्व उजीयरपुर विधानसभा प्रत्याशी सह जिला अध्यक्ष समस्तीपुर श्री अनंत कुशवाहा ने बयान जारी कर कहा कि समस्तीपुर जिले के ताजपुर एवं पटोरी को नगर पंचायत बनाने का सर्वे पूर्व में हो चूका था। लेकिन सरकार के सौतेला व्यवहार के कारण नये सिरे से कराये जा रहे सर्वे में ताजपुर एवं पटोरी का नाम की चर्चा नहीं है। इस लिए हम सरकार से मॉग करते हैं कि ताजपुर एवं पटोरी को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाय। नहीं तो पाटीॅ चरण वद्ध तरीके से आन्दोलन करेगी। साथ ही जिलाधिकारी महोदय से आग्रह है कि व्यक्ति विशेष के दबाव में आकर जो निर्णय लेते हैं। वो नहीं ले, स्वतंत्र रूप से निर्णय ले और जिले के विकास में अहम योगदान दे। राज्य परिषद् सदस्य मोहिउदृिनगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने जिला वासियों से अपील की है कि कोविड - 19 कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इस स्थिति में सोशल डिस्टेश का पालन ही एक मात्र उपाय है। अभी तक यह बिमारी ला इलाज है। जिस प्रकार नित प्रति दिन बढ रहा है। इस स्थिति में लॉक डॉउन का पालन अनिवार्य रूप से करना बहुत जरूरी है। दुसरा कोई उपाय नहीं है। एक दूसरे से दूर रहे। स्वस्थ रहे सुरक्षीत रहे।
Published by Amit Kumar