अपराध के खबरें

सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से कोविड वायरस पर प्रभाव नहीं- डाॅ गोगी कुमार

कोरोना पूरे विश्व में आपदा के रूप में व्याप्त है- आपदा मंत्री
 कोविड 19 का अबतक संपूर्ण ईलाज संभव नहीं- डाॅ अजय अग्रवाल 

अमित कुमार यादव 

जीएमआरडी काॅलेज, मोहनपुर,समस्तीपुर के तत्वावधान में गुरुवार को देर शाम प्रथम अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार की अध्यक्षता और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डाॅ घनश्याम राय ने किया। कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है तथा हर कोई इसके रोकथाम की आशा कर रहा है। वैज्ञानिक खोज में लगे हुए हैं। विश्व का सबसे ताकतवर देश अमेरिका इससे ज्यादा प्रभावित है। 

 बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री श्री लक्ष्मेश्वर राय ने वेबीनार का उद्घाटन करते हुए कहा कि कोरोना पूरे विश्व में एक आपदा के रूप में व्याप्त है। हमारा देश भी इसकी गंभीर चपेट में आ चुका है। आम जनता परेशान है तथा समझ नहीं पा रही है कि आगे क्या होगा। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारें अपनी-अपनी सामर्थ्य के अनुसार इस महामारी से बचाव के उपाय कर रही है। हमारे डाक्टर, हमारी पुलिस एवं अन्य कमर कसकर कोरोना से युद्ध में लगे हैं। हम उनको साधुवाद देते हैं। विकसित देशों के सापेक्ष हमारे देश ने काफी हद तक सफलता पाई है। वहीं अन्य राज्यों के सापेक्ष हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हमने सफलता पाई है। आज की यह अंतरराष्ट्रीय वेबीनार निश्चित रूप से हमारे प्रयासों को एक दिशा प्रदान करेगी। प्रधानाचार्य डाॅ घनश्याम राय सहित सभी आयोजकों और भागीदारों को अभिनन्दन किया । 
डाॅ अजय अग्रवाल, डायटन, अमेरिका में मेडिसिन के प्रोफेसर हैं, उन्होंने कोविड-19 पेनडेमिक: वर्तमान और भविष्य पर विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि दुनिया भर में नौ सो से ज्यादा ट्रायलस चल रहें हैं। उन्नीस सौ अठारह के महामारी में भारत की छह प्रतिशत आबादी खत्म हो गई थी। 
डाॅ गोगी कुमार, अमेरिका में चायल्ड न्यूरोलोजिस्ट हैं। उन्होंने विस्तार से बताया कि सूर्य के किरणों में जो अल्ट्रावायलेट किरण होता है वह जीवित प्राणी पर आंतरिक रूप से असर नहीं करता है। वलर्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने भी पुष्टि की है कि पैंतीस डिग्री तापक्रम पर कोरोना वायरस नहीं मरता है। कहा कि कोरोना वायरस आम वायरस नहीं है, यह एडवांस किस्म का वायरस है। साठ प्रतिशत अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए। व्यायाम के समय मास्क नहीं लगाना चाहिए। विभिन्न सवालों के जवाब में कहा कि अमेरिका में जिन क्षेत्रों में लाॅकडाउन पहले किया गया। वह क्षेत्र कम प्रभावित हुआ। न्यूयॉर्क में देर से किया गया, इसीलिए ज्यादा प्रभावित हुआ। मालविका गोविल, द्वितीय वर्ष मेडिकल छात्रा, यूनिवर्सिटी आॅफ टेक्सास, अमेरिका ने कोविड 19 के भविष्य के संदर्भ में बताते हुए कहा कि एक डेढ़ साल तक कोविड-19 का प्रभाव रहेगा। यश अग्रवाल ने भी अपनी बातों को रखा।  
प्रश्नोतरी कार्यक्रम का संचालन नोर्थ इस्ट मेडिकल कॉलेज, सिलहट, बंगलादेश के चतुर्थ एमबीबीएस के छात्र अमन कुमार राय ने किया। रामदेव राय, दोहा, कतार से होमियोपैथिक विधि से कैसे इम्युनिटी को बढ़ाया जाए, इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि लक्ष्ण के आधार पर ईलाज होता है। 
प्रोफेसर संतोष कुमार, प्रोफेसर भारती एस कुमार, प्रोफेसर वकील कुमार, अश्विनी कृति, डाॅ लक्ष्मण यादव, डाॅ बवीता जैन, डाॅ अमरनाथ प्रसाद, डाॅ अर्चना, डाॅ प्रयुत्मा ने सवाल पूछे। 
कार्यक्रम का संचालन डॉ अनामिका यादव और प्रोफेसर स्वाति राय ने किया। वक्ताओं का परिचय डाॅ प्रयुत्मा ने कराया। 
धन्यवाद ज्ञापन डाॅ सच्चिदानंद राय ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live