मोरवा विधानसभा क्षेत्र को अब नेता कि नहीं बेटा की जरूरत है जो चौबीस घंटे मतदाता मालिक की सेवा कर सके।उक्त बातें कहीं वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह रविवार को सारंगपुर पूर्वी पंचायत में सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए।जिला अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से सुदर्शन पटेल को मोरवा उत्तरी मंडल का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया। धर्मवीर राय पटेल को जिला सचिव मनोनीत किया।कुमार रवि रंजन पटेल को सारंगपुर पूर्वी पंचायत का पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया। मुरारी राय पटेल को किसान प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष,सन्नी कुमार को प्रखंड उपाध्यक्ष, मंजा कुमार राय को किसान प्रकोष्ठ का पंचायत अध्यक्ष, रहमत अली को अकलियत प्रकोष्ठ का पंचायत अध्यक्ष, धीरेंद्र राय को पंचायत सचिव एवं दिवाकर राम को दलित प्रकोष्ठ का पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर दूसरे दलों से आने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों को वीआईपी पार्टी की सदस्यता दी गई। मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Published by Amit Kumar