अपराध के खबरें

डॉ. धीरज ने धूप में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड के जवान को छाता देकर सम्मानित किया


नावकोठी बेगूसराय

रिपोर्ट:-भारद्वाज

भगवान के बाद डॉक्टर को ही दूसरा भगवान माना जाता है, उसे सच साबित कर दिखाया दंत चिकित्सक डॉ धीरज कुमार ने, डॉ. कुमार नावकोठी प्रखंड के छतौना गांव निवासी हैं, वो अपने क्लिनिक जाने के क्रम मे होम गार्ड के जवान को दोपहर की तपती धूप मे ड्यूटी करता देख उनका मन पिघल गया और वह सोचने को मजबूर हो गए कि हमारे जवान इतनी तपती धूप मे ड्यूटी कर रहे हैं और इनके पास कोई व्यवस्था नहीं किया गया डॉ. कुमार ने होम गार्ड को छाता देकर सम्मति किया, डॉ कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन दिन-रात एक करके हर मौसम में ड्यूटी देते हैं लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की जाती है, उन्होंने जब होम गार्ड के जवान से बात किया तो उन्होंने बताया की हम कई बार अपने उपर के पदाधिकारी से छाता लगवाने के बारे बात किए लेकिन उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया। फिर डॉ. धीरज ने दोनों होम गार्ड के जवान को छाता देकर सम्मानित किया और अभिवादन भी किया।
Published by Amit Kumar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live