मोरवा/समस्तीपुर
नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में अगली सरकार फिर से बनेगी।यह बातें कहीं मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने बाजितपुर में आयोजित सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। विधायक ने बूथ कमेटी को मजबूत करते हुए जन जन तक सरकार के कामो को पहुंचाने और अबगत कराने को कहा। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार शरण ने की। मोहम्मद अवुलेश, चौधरी सहनी , संजय सहनी ,राकेश कुमार रोशन सहित अन्य पंचायतों के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Published by Amit Kumar