रिपोर्ट:-अभिषेक कुमार
समस्तीपुर
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उजीयरपुर प्रखंड के पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड कमिटी की बैठक स्थान - गॉवपुर पंचायत के नेचुरल साईस कोचिंग सेंटर परिषर में प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कमल की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन उतरी प्रखंड अध्यक्ष उजीयरपुर श्री नविण कुमार सिंह के संचालन में की गई। बुथ स्तरीय कमेटी का गठन प्रखंड के सभी बुथो पर। प्रखंड के सभी प्रकोष्ठो के गठन पर विचार।मुख्य अतिथि पूर्व उजीयरपुर विधानसभा प्रत्याशी सह जिला अध्यक्ष समस्तीपुर श्री अनंत कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाय। पंचायत स्तर से वार्ड स्तर तक कमेटी का गठन करे। लोगों के विच बिहार सरकार एवं केन्द्र सरकार की विफलता व नीतीश कुमार जी के 15 वर्षो के साशन काल में घोटाला, जनता की अनदेखी एवं प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे भेद-भाव की विफलता, प्रवासी मजदूरों को न रोजगार, न सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गई है। ये सारी बातें जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।आज नीतीश कुमार जी बिहार में 15 वर्षो से साशन कर रहे हैं। बिहार में कानून व्यवस्था पुरी तरह विफल है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। युवा और छात्र दर-दर की ठोकर खाने को विवश हैं।किसान कर्ज के बोझ से दबे हुए हैं। किसानों के फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं। नीतीश कुमार जी अपनी कागजी विकास का ढीढोरा पिटते हैं। इसलिए तमाम कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि नीतीश कुमार जी की विफलता को बताने का कार्य करे। साथ ही शहीद अमन कुमार सिंह को 2 मिनट का मौन धारण कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार श्री रामदयालू महतो , प्रदेश संगठन सचिव बिहार श्री रामकरण चौधरी, राज्य परिषद् सदस्य मोहिउदृिनगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, छात्र प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर मोहम्मद आफताब आलम, संजीव कुमार, सोनू कुमार, विकास कुमार, नन्द कुमार सिंह, चंदन कुमार, दिलीप कुमार सिंह, शुशील कुमार, अरूण कुमार महतो, राजेश कुमार सिंह, नविला खातुन, कमलेश कुशवाहा, चन्द्रशेखर सिंह, मनोज कुमार सिंह, जीवछ कुमार सिंह, राजा राम सिंह, अविनाश कुमार सिंह इत्यादि लोग थे।
Published by Amit Kumar