अपराध के खबरें

क्वॉरेटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों को शराब पिलाए जाने पर ग्रामीण महिलाओं ने किया हंगामा

आलोक वर्मा 

 घरों से बहू बेटियों को बाहर निकलना मुश्किल
आलोक वर्मा
गोविंदपुर , नवादा-: गोविंदपुर तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों को शराब पिलाए जाने पर शराब विक्रेता दुलार देवी के ऊपर ग्रामीण महिलाओं अलकी देवी राधा देवी संगीता देवी सहित कई महिलाओं ने आरोप लगाए कि नर्सरी स्थित दुलार देवी अपने घरों में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों को शराब का सेवन करवाती है। हम लोगों के घरों में पर्दा नहीं रहने एवं खुला रहने के कारण बहू बेटियों को शराबियों के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है जिसे लेकर ग्रामीण महिलाओं ने गुरुवार को खूब हंगामा किया वहीं ग्रामीण महिलाएं अलकी देवी ने  यह भी बताई की दर्जनों की संख्या में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी सेंटर से बाहर निकलकर शराब का सेवन करते हैं जबकि गोविंदपुर प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है फिर भी सेंटर से बाहर आकर शराब का सेवन कर रहे हैं, और क्वॉरेटाइन सेंटर के पदाधिकारी व गार्ड रोक नहीं पा रहे है, और मुख दर्शक बने हैं। गोविंदपुर तैलिक इंटर विद्यालय के प्रवासियो में लगातार कोरोनावायरस कि वृद्धि हो रही है, अभी तक गोविंदपुर में कुल 09 प्रवासी लोगों को कोरोना कि पुष्टि हुई है। और सभी प्रवासी इंटर विद्यालय में रह रहे थे। और वही के प्रवासी को बाहर निकाल शराब पीने से आसपास के लोगों में काफी दहशत व डर का माहौल बना हुआ है। प्रवासी को क्वॉरेटाइन सेंटर से बाहर निकल कर शराब पीने से प्रखंड के लोग काफी दहशत में हैं। 
बताते चलें कि गोविंदपुर प्रखंड में कोरोनावायरस पांव पसारते जा रहे है ,और क्वॉरेटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी खुलेआम सेंटर से बाहर निकल कर शराब सेवन करते हैं, इस तरह से प्रवासी को बाहर निकल कर शराब सेवन करना स्थानिये पदाधिकारी कि लापरवाही कहा जाय या छुट इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन अगर जल्द पदाधिकारी इसपर रोक लगाने की ध्यान नहीं दिया तो वह दिन दूर नहीं रहेगा जब पूरे गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोनावायरस अपना पांव पसार चुका होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live