मिथिला हिन्दी न्यूज नवादा : जिले में प्रवासी श्रमिक का आना लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर 1600 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन नवादा पहुंची। ट्रेन के नवादा स्टेशन पहुंचते ही जिला प्रशासन की ओर से सभी यात्रियों की स्टेशन पह स्कैनिंग की गई। फिर उन्हें उनके गृह स्थान के लिए रवाना किया गया।
इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सबसे बड़ी बात यह हुई कि इस ट्रेन में सफर कर रही एक प्रवासी महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इधर नवादा प्रशासन को इस बात की खबर लगते ही जैसे ही ट्रेन नवादा स्टेशन पहुंची ,सबसे पहले महिला को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला और बच्चे की पूरी जांच की गई।
बच्चे के पिता गोरेलाल मांझी ने बताया कि स्पेशल ट्रेन से कानपुर से चलकर नवादा जिला के नक्सल प्रभावित इलाका कौआकोल थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के लिए हमलोग कानपुर से चले थे। मेरी पत्नी पूर्णिमा देवी गर्भवती थी और उसे रास्ते में ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया।
मांझी ने बताया कि जब उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरु हुई तो उसने ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों ने हमारी मदद की, लेकिन कोई भी स्वास्थ्य कर्मी हमारी मदद के लिए आगे नहीं आया। वहीं जब हम नवादा उतरे तो नवादा जिला प्रशासन ने हमें तुरंत सदर अस्पताल भेजा, जहां हमारा बच्चा बिल्कुल ही स्वस्थ है।
आपको बताते चलें कि नवादा जिला में लगातार स्पेशल ट्रेन का आना लगा हुआ है । मंगलवार को भी दो ट्रेनें आई है।एक ट्रेन में 1600 तो दूसरी ट्रेन में 1089 लोग पहुंचे हैं।