लालू यादव के जन्मदिन पर राजद ने 300 लोगों को खिलाया भोजन
कौआकोल। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की 73 वीं जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को प्रखण्ड राजद इकाईं ने 300 गरीब लोगों को दोपहर का भोजन खिलाया। राजद के प्रदेश महामंत्री व गोविंदपुर विधान सभा के राजद नेता व जिला पार्षद अजित यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव की जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रुप में मनाते हुए गरीबों के साथ बैठकर भोजन किया। राजद नेता अजित यादव ने खुद गरीबों को खाना परोसकर खिलाया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए राजद नेता अजित यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद आज तक गरीबों,शोषितों और वंचितों की लड़ाई बिना सिद्धांतों से समझौता किए लड़ते आ रहें है। उन्होंने बिहार की तमाम सामाजिक विसंगतियों को खत्म कर गरीबों के हक व अधिकार का झंडा बुलंद किया। यही कारण है की वे गरीबों की आवाज बन गए हैं। जिसके दम पर वे आज तक विषम परिस्थिति आने पर भी न कभी घुटने टेकें और न ही अपने सिद्धांतों से समझौता किया। मौके पर प्रखण्ड राजद अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव,पैक्स अध्यक्ष केशव प्रसाद यादव,सेवानिवृत कार्यपालक अभियंता अफतावुल रहमान,मोहम्मद आशिक अली,निकुंज विश्वकर्मा,सुरेश यादव,सतीश साव,मोहन खान,आदि मौजूद थे।