बादल राज
सीतामढ़ी, बिहार (हिंदी मिथिला न्यूज 17 जून 20) बिहार के सीतामढ़ी जिला का डी० एम० साहिबा अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में बैठक कर सीतामढ़ी शहर सहित जिले एवं प्रखंड के शहरी क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या को लेकर आयोजित बैठक में सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया साथ मे उन्होंने कहा अभी से ही जलजमाव की समस्या को लेकर पूरी तैयारी कर ले एवम उसे ससमय पूर्ण करें।उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सीतामढ़ी को निर्देश दिया कि लखनदेई नदी में जलकुंभी को हटाने का कार्य अभिलंब शुरू कर दें साथ ही अतिक्रमित स्थलों को चिन्हित कर लें जिनसे जल निकासी में समस्या होती है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को भी निर्देश दिया की अभियान चलाकर ससमय अतिक्रमण को हटाए ।डीएम ने कहा कि सभी छोटी-बड़ी नालों की सफाई ससमय पूर्ण कर लें ।डीएम ने उपस्थित सभी अपर अनुमंडल पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि सभी अपने संबंधित शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर जलजमाव समस्या कोई देखें एवं कार्यपालक पदाधिकारियों से समन्वय कर उसका निष्पादन भी करें। डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सीतामढ़ी को निर्देश दिया कि जल जीवन हरियाली के तहत नहरों एवं नदी नदियों के किनारे स्थलों का चयन कर वहां पौधरोपण का कार्य भी अवश्य करवाएं।