मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय) - दलसिंहसराय थानाक्षेत्र के एन. एच्. 28 पथ पर बसढ़िया ग्राम के समीप सड़क पार करने के क्रम में स्थानीय बसढ़िया ग्राम निवासी 70 वर्षीय छोटेलाल सिंह को दलसिंहसराय से मुसरीघरारी की तरफ तेज़ रफ़्तार से जा रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वृद्व व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दलसिंहसराय पुलिस प्रशासन को दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना में पदस्थापित ए. एस. आई. श्री सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।