अनूप नारायण सिंह
चीन के साथ एलएसी पर हुई हिंसा और भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई इस डिजिटल बैठक में विभिन्न दलों के नेताओं को शामिल होना है, लेकिन इसको लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है. पीएम की सर्वदलीय बैठक के लिए न्योता न मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल ने सवाल खड़े किए हैं.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले में ट्वीट करते हुए पूछा है कि किस आधार पर पार्टियों को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. तेजस्वी ने लिखा है कि इस बैठक के लिए आरजेडी को कोई आमंत्रण नहीं मिला है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन समेत विभिन्न प्रादेशिक पार्टियों के नेताओं को भी न्योता मिला है लेकिन तेजस्वी यादव का नाम इस सूची में शामिल नहीं है इसको लेकर राजनीति एक बार फिर से शुरू हो गई है.