मोरवा/समस्तीपुर
मोरवा प्रखंड क्षेत्र के निकसपुर निस्फी गांव स्थित शिवमंदिर परिसर में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ के अवसर पर 101 कुवांरी कन्याओं का कलश सह शोभा यात्रा आधे दर्जन घोड़ा, बैंड बाजा व डीजे के साथ निकाला गया।पं. युग पलटन मिश्र ने महायज्ञ के यजमान राजेश पटेल को वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा कलश पूजा कराकर चंदौली पोखरा से कलश में जल भरवाया कर। कलश सह शोभा यात्रा गांव का परिभ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचा।जहां पंडित युगपलटन मिश्र ने आचार्य को अष्टयाम महायज्ञ के महामंत्र का संकल्प कराकर आचार्य व कीर्तन मंडली को यज्ञशाला में प्रवेश कराया।अष्टयाम के महामंत्र काली दुर्गे राधेश्याम। गौरीशंकर सीताराम से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बन चूका है। मौके पर पूर्व मुखिया मुन्ना सहनी, पूर्व मुखिया पति विनोद राय, सरपंच प्रतिनिधि रवीन्द्र राय, पैक्स अध्यक्ष राम पांडव राय, मोतीलाल राय, मनोज पटेल, दिलीप पटेल, पप्पू कुमार यादव, गौतम कुमार राय, रमेश राय, साहित समेत दर्जनों महिलाएं व ग्रामीण शामिल थे।
Published by Amit Kumar