नावकोठी ( बेगूसराय):-
नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित गरीबों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया। कुल 1836 लोगों के नाम का राशन कार्ड बनकर तैयार
हुआ । इसमें 1124 परिवारों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया है। इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी नावकोठी निरंजन कुमार ने दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र में पड़ने वाले विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कार्ड का वितरण किया जा रहा है।बचे हुए राशन कार्ड का भी वितरण जल्द ही कर दिया जाएगा। राशन कार्ड से वंचित लाभार्थियों को कार्ड मिलने से हर्ष व्याप्त है। कार्ड से वंचित लोगों का खाद सुरक्षा कानून का किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल रहा था। राशन कार्ड के बिना कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ से गरीब वंचित रह जाते थे।
Published:- Amit kumar