13 जुलाई 2020
विमल किशोर सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी, बिहार
सीतामढ़ी /जिले में अब तक तक कुल 200 कोरोना पॉजिटिव मामले आये.152 लोग पूरी तरह से स्वस्थ भी हुए।.अब एक्टिव केस हुआ 45सीतामढ़ी जिले में आज 11मामले आये,जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क सूची से है। सभी को कोविड हेल्थ सेन्टर में भेजा जा रहा है।वही अब तक स्वस्थ होकर लौटने वाले मरीजो की संख्या भी 152हो गई है।।अब जिले में 45 एक्टिव केस रह गए है। सभी का इलाज कोविड हेल्थ सेंटर सीतामढ़ी में चल रही है। गौरतलब हो कि जिले में अभी तक 200पॉजिटिव मामले पाए गए हैं जिसमें 152व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। स्टेट रिपोर्ट के अनुसार अब तक 3 (तीन)की मृत्यु भी हो चुकी है,जिसमे दो कैंसर पीड़ित कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु पटना में इलाज के दौरान हुई थी,वही एक व्यक्ति गोपालगंज में रह रहा था,जहाँ उसकी मृत्यु हो गई थी। तीनो सीतामढ़ी के मूल निवासी थे। एक्टिव केस 45 रह गई है। जिलाधिकारी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में 20 जुलाई तक जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों एवम नगर निकायों में लॉक डाउन लगाया ऐसी स्थिति में हमें बेहद सावधान एवं सजग रहना है,ताकि लॉक डाउन के सकरात्मक परिणाम प्राप्त किया जा सके और जिले में कोरोना के संक्रमण के चेन को रोका जा सके।उन्होंने कहा कि अनावश्यक घर से बाहर नही निकले,बहुत जरूरी होने पर जब भी घर से निकले मास्क पहनकर ही निकले।भीड़ भाड़ से बचें , 2 गज दूरी का अवश्य पालन करें तथा सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते रहे। उन्होंने कहा कि अब जिले में ही Truenat मशीन एवम रैपिड टेस्ट के द्वारा जाँच शुरू हो गई है,जिससे जाँच की संख्या बढ़ी है,वही जाँच में समय भी काफी कम लग रहा है,जिससे अब समय पर इलाज भी शुरू करने में सहूलियत हो रही है। काफी संख्या में लोग सहजता के साथ ठीक भी हो रहे है। किसी को भी पैनिक होने की आवश्यता नही है,बलिक वेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है.