मिथिला हिन्दी न्यूज आबादपुर:- सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा में बारसोई की बेटी अमृता सिंहा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन किया है। गौरतलब हो कि छात्रा अमृता बारसोई प्रखंड के लगुवा पंचायत स्थित नवग्राम ग्राम निवासी दिवगंत भाजपा नेता तापस कुमार सिन्हा की सुपुत्री हैं। अमृता ने कला संकाय में कुल 460 अंक हासिल की है।आगे की पढ़ाई के बारे में छात्रा अमृता ने बताया कि वह यूपीएससी परीक्षा पास करना चाहतीं हैं तथा आईएएस अफसर बनकर प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन करना चाहतीं हैं। अमृता की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परिजनों एवं शुभचिंतकों पूर्व सांसद नीखील कुमार चौधरी, राजदीप नाथ, रिंकू नाथ, तनु सरकार, रेणु सिन्हा, मनोज दत्ता, निश्चय दास, मिहिर मुखर्जी, नारायण पांडेय, पंचायत के मुखिया शमशाद आलम वार्ड सदस्य राजू दास एवं अधिवक्ता मो नौशाद अंसारी ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।