8 जुलाई 2020
विमल किशोर सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय बिहार, भारत
सीतामढ़ी/जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों आदि के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों का सत्यापन, मतदान केंद्रों पर अनिवार्य न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता, मतदाता सूची में महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने ,ईआरओ नेट पर प्राप्त आवेदनों का निष्पादन, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को चिन्हित किया जाना,100 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं का सत्यापन, डीसी विपत्र आदि को लेकर गहन समीक्षा किया और संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में मतदान केंद्र पर ए एम एफ की स्थिति का प्रतिवेदन भेजें ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 20 महिला मतदाताओं का नाम जरूर जोड़ें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्राप्त ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आवेदनों का समय निष्पादन कर रिपोर्ट दें ।उन्होंने कहा कि लंबित डीसी बिल का अविलंब निष्पादन करें। शिक्षक निर्वाचन एवं स्नातक निर्वाचन के संबंध में भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए ।उन्होंने बताया कि जिले के 14 प्रखंडों में के 55 पैक्स में चुनाव किया जाना है जिसको लेकर 18 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।21 जुलाई को नाम समीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। नाम वापसी की तिथि 24 जुलाई शुक्रवार तक है । 1 अगस्त शनिवार को सुबह 6:30 बजे से संध्या 4:30 तक मतदान होगा ।मतगणना एवं परिणाम की घोषणा 01-08 -2020 शनिवार अथवा 2-8- 2020 रविवार को होगी । 7 अगस्त शुक्रवार को निर्वाचन की प्रक्रिया की समाप्ति हो जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में सुरक्षा व्यवस्था की सभी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। मतदान केंद्र को मतदान के 1 दिन पूर्व सेनीटाइज किया जाएगा। बैलट बॉक्स एवं सैनिटाइज करने वाले अन्य सामग्रियों को भी सेनेटाइज किया जाएगा। मतदान केंद्र पर कार्यरत मतदान कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों के लिए मास्क एवं डिस्पोजेबल ग्लबस उपलब्ध कराए जाएंगे। मतदान केंद्र परिसर में मतदाता के प्रवेश के वक्त ही उनके हाथों को साबुन पानी से धोने की व्यवस्था की जाएगी ।इसके लिए एक प्लास्टिक की बाल्टी ,मग एवं साबुन की व्यवस्था की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक मतदाता मास्क अथवा गमछा से मुंह नाक ढके। मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाएगा। मतदान हेतु कमरे में प्रवेश करने के वक्त प्रत्येक मतदाता के हाथों को हैंड सैनिटाइजर से सेनेटाइज किया जाएगा। वोटिंग स्टीक को पकड़ने के लिए टिशू पेपर की व्यवस्था की जाएगी ।वोटिंग करने के पश्चात मतदाता द्वारा इस्तेमाल की गई टिशू पेपर को डस्टबिन में डाल दिया जाएगा। किसी भी सूरत में इसे अंदर नहीं फेंका जाएगा ।मतदान के पश्चात कमरे से बाहर निकलने वाले मतदाताओं के हाथों को हैंड सेनीटाइजर से पुनः सैनिटाइज किया जाएगा ।पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य मतदान कर्मी द्वारा भी मतपत्र देने में नियमानुसार सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा। उक्त बैठक में एडीएम मुकेश कुमार, पीजीआरओ महेश कुमार दास, डायरेक्टर डीआरडीए मुमुक्षु चौधरी ,उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।