आलोक वर्मा
नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत प्रखंड के बुधौली पंचायत के भलुआ गांव में तालाब में डूबने से एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। घटना सोमवार की संध्या की है, जहां घर के पास रहे तालाब में डूबने से किशोरी की मौत हुई है। बताया जाता है कि भलुआ के गिरिशकान्त पांडेय की पुत्री शिखा कुमारी देर शाम खेत की तरफ जा रही थी। इस बीच मिट्टी गीला होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। घर नहीं लौटने पर उसकी मां उसे ढूंढते आई। तालाब के पास पैर के निशान होने पर शक के आधार पर कुछ लोग पानी में उतरे और किशोरी को पानी में डूबते पाया। लोगों द्वारा उसे तालाब से निकालकर आनन-फानन में इलाज के लिए नवादा ले जाया गया। नवादा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पकरीबरावां पुलिस ने मामलें की जांच की। पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई करेगी।
इधर, किशोरी की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। किशोरी की मौत से हर कोई मर्माहत था।बुधौली पंचायत के पूर्व मुखिया मिथलेश पांडेय ने पकरीबरावां बीडीओ से पारिवारिक लाभ योजना एवं सीओ से आपदा राहत के तहत पीड़ित परिजन को लाभ दिलाए जाने की मांग की है। सीओ सुक्रान्त राहुल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व एफआईआर कॉपी के साथ ही जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने जल्द से जल्द लाभ दिलाए जाने का आश्वासन दिया।