आलोक वर्मा
नवादा : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए सरकार और जिला प्रशासन की टीम की ओर से तमाम कदम उठाये जा रहे हैं। नवादा जिले में 15 जुलाई तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का एलान किया गया है।
नवादा में कोरोना की रोकथाम को लेकर 15 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा नवादा एसडीएम द्वारा की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले सिर्फ 3 दिनों के लिए 10 जुलाई से 12 जुलाई तक जिले में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। जिसे अब 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। जिले में शनिवार को रिकार्ड 63 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अबतक एक साथ इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित जिले में नहीं मिले थे। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 482 हो गई है।
नवादा के एडीएम ओम प्रकाश ने बताया कि लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। जिलाधिकारी को वायरल बुखार हो गया है। जिसके कारण वह 3 दिन से कार्यालय नहीं आ रहे हैं। सिविल सर्जन विमल प्रसाद ने बताया कि डीएम फिलहाल पटना में हैं वहां उनकी इलाज चल रही है।
नवादा डीएम के बुखार पीड़ित होने के बाद फिलहाल जिले के डीडीसी वैभव चौधरी को जिला का प्रभार दिया गया है। नवादा के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि शनिवार को नवादा प्रखंड में 45 , काशीचक में 8, अकबरपुर 1, रजौली 1, नरहट 3, सिरदला 4 और हिसुआ 1 संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।