आलोक वर्मा
नवादा : नवादा जिले अंतर्गत रविवार को स्थानीय टीएस कॉलेज हिसुआ में कॉलेज के प्रिंसिपल चेम्बर में प्रिंसिपल डॉ. मेघन प्रसाद की अध्यक्षता में कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बीच बैठक आयोजित किया गया । जिसमें कोविड-19 कोरोनरी संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने और उसके प्रभाव से बचने-बचाने के उपायों के बीच छात्र-छात्राओं के आवश्यक कार्यों को करते रहने के लिए आवश्यक सावधानी/एहतियात के तहत कोरोना जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी।
बीसीए के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर जयनंदन प्रसाद सिंह, कॉलेज के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर विजय सिंह आदि शिक्षकों एवं शेखर, राम बिलास सिंह, नवल किशोर विद्यार्थी, अनिल कुमार, बाल्मीकि पांडेय, रौशन कुमार, नागेश्वर रजक, सर्वेश कुमार सिंह, राजेश कुमार आदि लगभग 50 कॉलेज कर्मियों के बीच प्रिंसिपल ने मास्क का वितरण किया तथा सेनिटाईज करवाकर उसका उपयोग करने का तरीका बताए और कार्यालय कार्य का निपटारा करने के लिए प्रेरित किया। वे उन्हें जागरूक करते हुये अपने परिवार एवं पड़ोसियों को भी प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।