आलोक वर्मा
नवादा : प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वैभव चैधरी की अध्यक्षता में स्वीप कोर कमिटि की बैठक आयोजित की गयी। यह बैठक मुख्य रूप से आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को सफल बनाने के लिए जिला स्वीप कोषांग के द्वारा बृहत प्रचार-प्रसार करने से संबंधित है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के मद्देनजर कोविड-19 से सुरक्षा के नियमों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य हेतु सभी कर्मियों को कोविड-19 से सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क पहनना, सेनिटाइजर का उपयोग करना अति आवश्यक है। जिला स्तर पर स्वीप कोर कमिटि के सभी पदाधिकारीगण अपने-अपने कार्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। स्वीप कोर कमिटि का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में पंजीकरण बढ़ाकर कोई मतदाता न छूटे, श्लोगन को चरितार्थ करना, शत प्रतिशत मतदाता द्वारा मतदान प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करना, पीडब्लूडीएस मतदाता पंजीकरण एवं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जिला स्वीप प्लान का कार्य मतदाता सूची में पंजीकरण बढ़ाकर मतदान प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाना, नैतिक एवं गुणवत्तापूर्ण मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करना, युवा मतदाताओं विशेषकर 18 से 19 वर्ष का पंजीकरण करना, प्रजातंत्र एवं चुनाव प्रक्रिया पर सतत् प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार करना, निर्वाचक नामावली में दृष्टिगत जेंडर गैप कम करना तथा वंचित वर्गों का पंजीकरण कराना, दिव्यांग एवं बृद्ध मतदाताओं का शत प्रतिशत पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करना आदि शामिल है। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग, जीविका समूह, स्वास्थ्य विभाग, आई.सी.डी.एस., सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, आपूर्ति विभाग के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जीविका समूह, पीडीएस दुकानदार, विकास मित्र, टोला सेवक, कृषि समन्वयक, आशा, एएनएम, शिक्षा विभाग के पोषक क्षेत्र आदि के द्वारा प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक, मषाल जुलूष, साइकिल रैली, रंगोली, मैराथन दौड़, मेंहदी प्रतियोगिता, ओपीडी पुर्जा पर मोहर, गैस वितरण पर स्टीकर एवं मुहर, होल्डिंग/फ्लैक्स के माध्यम से पम्पलेट, पेंटिंग आदि का आयोजन कर स्वीप गतिविधियों को बृहत रूप से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। प्रचार-प्रसार के क्रम में कोविड-19 से सुरक्षा नियमों का अक्षरषः पालन करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, सिविल सर्जन डाॅ. विमल प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, भूमि उपसमाहर्ता नवादा बीरेन्द्र प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा जमाल मुस्तफा, जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द झा, जीविका के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।