मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में लगभग दस दिनों से ठप परे कोविड-19 की जाँच शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।वहीं इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कल 28 लोगो का एंटीजेन किट से कोविड-19 संक्रमण की जाँच की गई। जिसमें दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें दलसिंहसराय थाना के पाँच कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। इसके अलावे उन्होंने बतलाया कि पूरे थाना परिसर आदि को सेनिटाईज किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ने लोगो से मास्क लगाने एवं लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है। वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन के बावजूद भी क्षेत्र में लगातार कोविड-19 संक्रमण के बढते प्रकोप से स्थानीय लोग काफी सहमे हुए हैं।