मिथिला हिन्दी न्यूज :-मंगलवार को पटना में एक साथ 255 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। सीएम हाउस में सीएम की भतीजी सहित 60 लोग पॉजिटिव निकले है। इसके अलावा पटना सिटी में 62 मरीज मिले है जिनमे 7 डॉक्टर भी है। वीआईपी कॉलोनी पाटलिपुत्रा में भी एक साथ 28 नए केस मिले हैं ।संक्रमण के कारण 102 एम्बुलेंस के ऑफिस को भी सील कर दिया गया है। चालक स्टाफ गार्ड समेत इसके 28 कर्मचारी पॉजिटिव मिले है।पटना में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1400 हो गई हैं। अस्पतालों में बेड कम पड़ गए है। पटना डीएम रवि कुमार ने 3 दिनों में 2000 बेड बढ़ाने को कहा है। साथ ही रेलवे कोच के 300 बेड का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
मंगलवॉर को बिहार में मिले मरीज..385
मंगलवार को पटना में मिले मरीज..255.