अपराध के खबरें

नवादा में 3 दिनों के लिए फिर से लगा लॉकडाउन आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह शाम 3-3 घंटे खुलेगी वाहनों का परिचालन पूरी तरह रहेगा ठप



आलोक वर्मा
नवादा : नवादा जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने 3 दिनों के लिए 10 से 12 जुलाई तक लॉकडाउन किए जाने की घोषणा की है । पूरे जिले में यह घोषित लॉकडाउन अवधि के दौरान वाहनों का परिचालन बिल्कुल ही बंद रहेगा । आवश्यक वस्तुओं की दुकान जैसे दूध  , फल,  सब्जी और किराना की दुकानें  सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम 5 बजे से 8  बजे तक ही खुलेगी।  जबकि दवा दुकानें पूरे दिन खुली रहेगी । जिला के एडीएम ओमप्रकाश ने देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन की अवधि में वाहनों का परिचालन बिल्कुल ही प्रतिबंधित रहेगा।  बगैर मास्क के घूमते पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  अनावश्यक रूप से घर से निकलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी लॉकडाउन अवधि के दौरान उन्होंने कहा कि फल सब्जी और दूध किराना की दुकान सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही खुलेगी । इसके बाद पूरे दिन बंद रहेगी।  शाम में 5 बजे से खुलेगी और 8 बजे पूरी तरह बंद हो जाएगी । इसके अलावा किसी भी दुकान के खुलने पर पूरी तरह प्रतिबंध है।  कोई भी दुकान अगर खुली पाई गई तो दुकान संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार भी मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live