नावकोठी( बेगूसराय)
नावकोठी में एक साथ 31कोरोना पाँजीटिव मामले पाए जाने से आसपास के लोग काफी दहशत में हैं। इसमें 26पुरूष व5महिलाएं शामिल हैं। नावकोठी वार्ड संख्या- 3मे 1पुरूष, वार्ड संख्या- 4मे3पुरूष, वार्ड संख्या- 5मे3पुरूष1महिला, वार्ड संख्या- 8मे4पुरूष2महिला वार्ड संख्या- 9मे 3पुरूष1महिला वार्ड संख्या- 10मे 7पुरूष3महिला शामिल हैं। 24जून को पीएचसी में 50लोगो का रैंडम सैम्पलिंग जाँच रिपोर्ट में 2पाँजीटिव मामले पाए जाने के बाद 2जुलाई को अक्षयवट संस्कृत स्कूल नावकोठी में शिविर लगाकर120 लोगों की सैंपल जाँच के लिए स्वास्थ्य महकमा द्वारा भेजा गया था।कोरोना पाँजीटिव मामले में पूर्व कोरोना पाँजीटिव परिवार के दो सदस्य तथा पड़ोस के पाँच सदस्य शामिल हैं। इसमें आठ व्यवसायी भी है। स्वास्थ्य महकमा द्वारा इन पाँजीटिव लोगों को आइसोलेशन वार्ड बेगूसराय भेजने की तैयारी की जा रही है।अधिक संख्या मेंकोरोना पाँजीटिव मामले पाए जाने से प्रखंड परिसर में सन्नाटा पसर गया। कार्यालय कर्मचारी को छोड़ इक्का दुक्का लोग ही इस परिसर में नजर आए । कोरोना पाँजीटिव मामले की खबर से बाजार में भी नगण्य लोग ही नजर आए । आम लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।
Published by Amit Kumar