अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :-महान गणितज्ञ पद्मश्री डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह की स्मृति में स्थापित शुक्रिया वशिष्ठ संस्थान नए सेशन के लिए बिहार के 40 होनहार छात्रों की तलाश कर रहा है जो आर्थिक रूप से विपननता के कारण मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी नहीं कर पा रहे ऐसे छात्रों को संस्थान निशुल्क आवासीय सुविधा भोजन के साथ कोचिंग की सुविधा भी प्रदान करेगा. चयन की प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगी जिसके लिए संस्थान के वेबसाईट
http://ww.drvnsinghtrust.org पर निशुल्क एंट्रेंस टेस्ट फॉर्म उपलब्ध है. कोरोना काल के कारण इस बार चयन प्रक्रिया में 4 महीने का विलंब हो चुका है बावजूद इसके शुक्रिया वशिष्ठ संस्थान बिहार के छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए नए सिरे से एंट्रेंस टेस्ट की व्यवस्था कर रहा है जहां आप घर बैठे ऑनलाइन टेस्ट देकर अपने प्रतिभा के बल पर इस संस्थान में नामांकन पा सकते हैं. यह संस्थान पूरी तरह से गैर व्यवसायिक है तथा डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित है. इस संस्थान की स्थापना पद्मश्री डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह ने 15 अगस्त 2019 को की थी. उनकी तमन्ना थी कि वह संस्थान में बिहार के होनहार छात्रों को पढ़ाएं उनके निधन के बाद ट्रस्ट ने संस्थान को उनके सपनों के अनुरूप संचालित करने का निर्णय लिया है. संस्थान के प्रमुख भूषण कुमार सिंह बबलू वह मुकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार के 40 होनहार छात्रों को निशुल्क आवासीय कोचिंग की सुविधा देने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है संस्थान का मुख्यालय पटना के आशियाना नगर के राम नगरी मोड़ के पास अवस्थित अभियंता नगर में रखा गया है.