अपराध के खबरें

झांसा देकर साईबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 47 हजार रुपये

 
आलोक वर्मा
नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत रजौली थाना क्षेत्र के बाखोरी गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद के पुत्र व्यास यादव के खाते से साइबर अपराधियों ने झांसा देकर संतालीस हजार रुपए उड़ा लिये। खाताधारक व्यास यादव ने घटना को लिखित आवेदन रजौली थाने में देकर बताया है कि 26 जून को करीब 11 बजकर 52 मिनट पर 800 211 833 नंबर से मेरे मोबाइल नंबर 85 2182 52 88 पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और बोला कि कोरोनावायरस कॉविड 19 को लेकर 5114 रूपये भेजा गया है। आप पर फोन से उक्त राशि अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लें।जब मैंने अज्ञात व्यक्ति के कथन अनुसार अपने मोबाइल से राशि ट्रांसफर अकाउंट में करना चाहा तो मेरे अकाउंट से इसी बीच छह सात बार में कुल राशि 47 हजार रुपये निकाल लिया गया।जब मैंने उस मोबाइल नंबर पर कॉल करके बोला कि मेरा रुपया वापस कर दो तो उसने बोला कि 499 रूपये पुवः भेजो तो तुम्हारा 47 हजार अकाउंट में भेज दूंगा। मैंने पुनः 499 रूपये भेजा उसके बाद भी साइबर क्राइममर ने मेरा रूपया वापस नहीं किया। आज भी मोबाइल से बात किया तो वह कहता है कि 95 सौ रुपये भेजो तब तुम्हारा भेजेंगे।इसके बाद युवक उसके झांसे में आने के बजाय थानाध्यक्ष से अनुरोध किया है। युवक ने उक्त नंबर पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए रुपए वापस दिलाने का अनुरोध थानाध्यक्ष से किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की तहकीकात जारी है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live