आलोक वर्मा
नवादा : कोरोना वायरस का प्रकोप नवादा में इन दिनों तेजी से फैल रहा है। प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयास के बावजूद संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है । 11 जुलाई को आए जांच रिपोर्ट में जिले में सर्वाधिक 1 दिन में 63 कोरोनावायरस के मरीज पाए गए हैं। जिसमें नवादा प्रखंड से 45, काशीचक से आठ ,अकबरपुर से एक, रजौली से एक, नरहट से तीन, सिरदला से चार और हिसुआ से एक मरीज पाए गए हैं । इतनी संख्या में एक साथ मरीज पाए जाने से लोगों की धड़कनें तेज हो गई है। प्रशासन भी अब लोगों को पूरी तरह से लॉक डाउन अवधि का पालन करने की अपील कर रही है । जैसे-जैसे कोरोना पोजेटीव मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है, लोगों की धड़कन तेज होती जा रही है। 63 मरीजों के एक साथ पाए जाने के बाद नवादा में कोरोना मरीजों की संख्या 475 से पार कर गई है । इसमें लगभग साढ़े तीन सौ मरीज अब तक ठीक हो कर घर जा चुके हैं । वही शनिवार को आइसोलेशन सेंटर से 29 कोरोना पोजेटीव मरीज अब नेगेटिव होकर इस जंग को जीत कर अपने घर जा चुके हैं। लोगों को अब सावधानी और बचाव की बहुत ही जरूरत है। एक दूसरे से फिजिकल डिस्टेंस के साथ-साथ अन्य आवश्यक बाजार में ना घूमने की भी नसीहत दी जा रही है । लोग अगर अब भी सचेत नहीं हुए तो परिणाम भुगतने को भी तैयार रहेंगे। क्योंकि आने वाले दिन कोरोना के लिए बहुत बड़ा दिन होगा। जो लोगों के लिए दुखदाई भरा कदम होगा । इसलिए लोग अभी से ही सतर्क होकर कोरोना को लेकर खुद को सुरक्षित रहें। इससे बड़ा जनकल्याण कुछ भी नहीं हो सकता ।