जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना शामिल है. जहां एक साथ 132 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि बेगूसराय में 44 ,बांका में 20, मुजफ्फरपुर में 39, रोहतास और समस्तीपुर में 19, सिवान में 18, पटना से सटे वैशाली में 73 और पश्चिमी चंपारण में 23 मामले सामने आए हैं. बिहार के 38 में 36 जिलों में एक साथ नए संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है.पटना में दो दिन में 367 नए मामले मिलने के बाद लगातार कोरोना अनकंट्रोल होता जा रहा है. पटना में गुरूवार की रात से अगले सात दिनों के लिए लॉक डाउन करने का फैसला किया गया है.पटना और पूर्णिया में 10 से 16 जुलाई, नवादा और बक्सर में 10 से 12 जुलाई, भागलपुर में 9 से 16 जुलाई व किशनगंज में 9 जुलाई तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है.
बिहार में 704 नए संक्रमित मरीज मिलने से एक बार फिर से हड़कंप मचा
0
July 09, 2020