मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में काफी समय से डॉक्टरों की कमी रहती चली आ रही थी। डॉक्टरों की कमी के कारण क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से समुचित ईलाज पाने में बहुत ही ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अनुमंडल अस्पताल में हरेक फैकल्टी के विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं रहने के कारण लोगों को लाचार होकर निजी अस्पताल में ज़्यादा खर्च पर अपना ईलाज करवाना पड़ता था। इस कोरोना वैश्विक महामारी में पूरे बिहार राज्य के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाते हुए सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने की हर मुमकिन कोशिश की गई है। इसी संदर्भ में सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक समस्तीपुर जिला में कुल 39 डॉक्टरों की पोस्टिंग की गई है। जिसमें से 8 डॉक्टरों की पोस्टिंग दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में की गई है। इसके साथ ही दलसिंहसराय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 जितेन्द्र कुमार को जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में नये पदस्थापित डॉक्टरों में जेनरल सर्जन डॉ0 गोविन्द सिंह व डॉ0 संजय कुमार, मुर्छक विशेषज्ञ डॉ0 प्रीति कुमारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 आभास कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ0 आशुतोष कुमार व डॉ0 विनोद कुमार सिंह, फिजिशियन डॉ0 विजय कुमार यादव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 कुमारी सुमन शामिल हैं।