दरभंगा जिला के सिंघवारा प्रखंड के अंतर्गत कटका गांव के गौरव कुमार उर्फ राजा बाबू पिता अशोक नारायण कूमर के द्वारा अपने निजी कोष से एक भव्य भगवान शिव मंदिर बनाकर शिव लिंग स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा किया गया| प्राण प्रतिष्ठा वैदिक रीति रिवाज से कामेश्वर सिंह संस्कृत यूनिवर्सिटी के प्रसिद्ध पंडित डॉक्टर प्रियदत ठाकुर और उनके अन्य 5 सहयोगी पंडित के द्वारा किया गया, मौके पर संपूर्ण पंचायत बासी के साथ साथ जाले विधान सभा के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा भी मौजूद रहे और साथ मै भावी विधायक जाले विधान सभा के जिवेश मिश्रा कॉरोना के इलाज को लेकर हॉस्पिटल में एडमिट है इसलिए नहीं आ सके, सभी कार्य सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुए पूर्ण हुआ| 25 वर्ष की आयु में सनातन धर्म के प्रति समर्पण अतुल है, पैसे स एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहते हुए अपने ग्राम और समाज के विकास के लिए सदैव तत्पर है गौरव कुमार | गौरव कुमार बताते हैं कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर होने के अलावा वह एक सनातन धर्म से जुड़े हुए पुत्र हैं ,और उन्होंने जो गांव के लिए किया उससे समाज के बच्चों में भी एक नई पहल चलेगी ,और समाज के लोग भी धर्म के प्रति अपनी आस्था के प्रति जरूर जुड़ेंगे।