मिथिला हिन्दी न्यूज :-पटना।भोजपुरी के सुपरस्टार गायक व गुंजन सिंह का गाना जिसमें चाइनीस ऐप डिलीट करने का पुरजोर समर्थन किया गया है आदिशक्ति ने रिलीज किया है यूट्यूब पर यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. गुंजन सिंह ने अपनी मधुर आवाज में देशभक्ति का पुट डालते हुए गाने को काफी बेहतर तरीके से गया है जो सीधे श्रोताओं और दर्शकों के दिलों में दस्तक दे रहा है.महज 4 घंटे में इस गाने को 5 लाख से ज्यादा दर्शकों और श्रोताओं ने सुना है टिक टॉक डिलीट करो गाना समसामयिक है तथा गुंजन सिंह ने इस गाने के माध्यम से चायनीज चीजों के विरोध का जयघोष भी कर दिया है गुंजन सिंह के गाने इन दिनों यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं बात चाहे कोरोना काल की हो या उसके बाद के हालात की समय और हालात को देखकर जन जागरूकता से संबंधित गाने इनके काफी सुपरहिट है.अपने गानों की लोकप्रियता के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में गुंजन सिंह ने कहा कि वे श्रोता दर्शकों को अपना भगवान मानते हैं उन्हें पता है कि लोगों को क्या सुनना पसंद है इस कारण से पब्लिक डिमांड के हिसाब से ही गाते हैं देश में अभी चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार हो रहा है ऐसे में गायको कलाकारों का भी दायित्व बनता है कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए आम जनमानस को जन आंदोलन के लिए तैयार किया जाए चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया जाए लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत की जाए।