मिथिला हिन्दी न्यूज :-अपने ससुर चंद्रिका राय के बड़े भाई बिधान चंद्र राय की पुत्री डॉक्टर करिश्मा को राजद में शामिल किए जाने के बाद से लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव खासे नाराज हैं उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर कहा है कि हमें उस परिवार के किसी भी सदस्य पर तनिक भी भरोसा नहीं, जिसने हमारी जिंदगी खराब की है।। दूसरी तरफ जानकार सूत्र बताते हैं कि डॉक्टर करिश्मा की राजद में इंट्री भी एक बहुत बड़े रणनीति के तहत प् हुई है चंद्रिका राय परसा से राजद के विधायक हैं उनकी पुत्री ऐश्वर्या व राजद सुप्रीमो के पुत्र तेज प्रताप यादव के बीच तलाक का केस चल रहा है इस बीच लोकसभा चुनाव के समय चंद्रिका राय को राजद ने सारण से लोकसभा में टिकट भी डैमेज कंट्रोल करने के लिए दिया था पर वह वहां से सीट नहीं निकाल सके उसके बाद दोनों परिवारों के बीच कई बार हाई वोल्टेज ड्रामा चला। मामला थाने तक पहुंचा इस बीच चंद्रिका राय सारण प्रमंडल में राजद के गले की हड्डी बन गए हैं नीतीश कुमार से उनकी नजदीकी राजद को फूटी आंख नहीं सुहा रही है राजद के रणनीतिकारों को लगता है कि यादव वोटरों के बीच चंद्रिका राय जाकर अपनी बेटी के नाम पर सहानुभूति लहर पैदा कर सकते हैं इसी रणनीति के काट के तौर पर उनके बड़े भाई बिधान चंद्र राय की पुत्री डॉक्टर करिश्मा को राजद में शामिल कराया गया है जिन्हें परसा से टिकट दिया जा सकता है परसा पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के परिवार का परंपरागत सीट है यहां से दो बार जदयू के टिकट पर छोटेलाल जीतते रहे है.