अपराध के खबरें

अखिल भारतीय पासी महासभा ने किया कमिटी विस्तार चंद्रिका चौधरी बने नवादा जिलाध्यक्ष


आलोक वर्मा
नवादा : अखिल भारतीय पासी महासभा बिहार प्रदेश द्वारा कमिटी विस्तार किया गया । लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस के वजह से अखिल भारतीय पासी समाज के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जवाहर चौधरी द्वारा लेटर जारी कर पुरे प्रदेश में कमिटी का विस्तार किया है । उन्होनें नवादा जिले से 9 सामाजिक कार्यकर्ताओं को कमिटी में विभिन्न पद दिया है । उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महासभा के वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार यह चयन किया है ।उन्होनें कहा पदाधिकारियों ने सामाजिक लोगों को समाज के प्रति सेवा भाव और लगन को देखते हुए चंद्रिका चौधरी पूर्व प्रधानाध्यापक चौधरी नगर निवासी को पासी महासंघ का जिला नवादा जिला अध्यक्ष बनाया गया वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मिर्जापुर निवासी पङकन चौधरी को कार्यकारी जिलाध्यक्ष नवादा बनाया गया । जिले के वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार चौधरी को बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी ,हिसुआ निवासी राजेश कुमार चौधरी शिक्षक युवा जिला अध्यक्ष नवादा , नवादा के पोस्टमास्टर राजेश्वर चौधरी को राष्ट्रीय संगठन महासचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ , निशांत चौधरी-को युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष , डॉ. केडी चौधरी को चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ,राजीव नयन चौधरी को प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष बिहार, नंदू चौधरी को जिला प्रधान महासचिव नवादा बनाया गया । नवनियुक्त अध्यक्ष चंद्रिका चौधरी ने कहा कि जिस उम्मीद से राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने मुझे नवादा का जिलाध्यक्ष बनाकर नवादा पासी समाज का कमान सौंपा है। मैं उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा । समाज के हर वर्गों को एक साथ रखने और समाज उत्थान एवं सामाजिक गतिविधि को तेज करने का प्रयास करूंगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live