बादल राज
सीतामढ़ी,बिहार (मिथिला हिंदी न्यूज)
हिंदू हिर्दय सम्राट युवा दिलों की धड़कन,छोटे योगी के नाम से सीतामढ़ी में जिले विख्यात,26 सुरसंड विधानसभा में भाजपा के वफादार सिपाही एवं सबसे मजबूत भावी उम्मीदवार,माँ जानकी के संतान श्री संदीप ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भ्रमण कर लोगो से अपील किये।वहीँ वे अस्वाशन दिए कि पुपरी स्थित लालचंद हाईस्कूल,रेफरल अस्पताल,बस एवं ऑटो स्टैंड,सभी गांव में शमसान एवं विवाह भवन,डिग्री कॉलेज,सभी पंचायत में पुस्तकालय एवं प्राथमिक उपस्वास्थ केंद्र,पुपरी,चोरौत,सुरसंड एवं बाजपट्टी के सीमा बलहा मधुसूदन में पुलिस थाने का निर्माण होगा तथा आपकी सुरक्षा इनकी प्राथमिकता होगी।सभी सार्वजनिक स्थलों पर एवं सभी सरकारी कार्यालयों में CC Tv कैमरा लगाने का कार्य होगा।स्कूल में पढ़ाई एवं अस्पताल में दवा की भी उपलब्धता होगी।सभी खेत में पानी एवं हर हाथ में काम का सपना साकार होगा।बेरोजगार लोगों के पास रोजगार होगा।प्रधानमंत्री जी का सपना अपने क्षेत्र में भी साकार होगा।बिना कमिसन दिए मुद्रा लोन का सपना स्वीकार होगा।सभी बेरोजगार युवा लोकल पर वोकल अभियान का हिस्सेदार होगा।24x7 आपकी समस्या का निदान हेतु सीतामढ़ी के योगी हमेशा तैयार रहेगा और अंत मे उन्हीने कहा कि ऐसा नेता लोकतंत्र में कभी कभी मिल पाता है।