24 जुलाई 2020
विमल किशोर सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी, बिहार
सीतामढ़ी/जिलाधिकारी के निर्देश पर सीतामढ़ी सहित सभी अनुमंडलों में घर-घर सर्वे एवम लक्षण वाले मरीजो को चिन्हित कर जाँच सुनिश्चित करवाने को लेकर मेडिकल टीम ने अपना कार्य शुरू कर दिया है।। सबसे पहले शहर के कंटेन्मेंट जोन में यह कार्य किया जा रहा है उसके उपरांत सभी वार्डो में भी किया जाएगा,ताकि शत-प्रतिशत कोरोना संदिग्घ मरीजो की जाँच सुनिश्चित करवाई जा सके,जिससे कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी इसके नोडल पदाधिकारी बनाये गए है,वही कोविड नोडल पदाधिकारी डॉ आरके यादव भी इसकी मॉनिटरिंग करेगे। इसके अतिरिक्त जिले के तीन वरीय उप समाहर्ता की टीम पूरी अभियान का मॉनिटरिंग करते हुए,जिलाधिकारी को प्रतिदिन का अपडेट भी देगी। जिलाधिकारी ने बताया कि अब ट्रूनेट एवम रैपिड एंटीजेन टेस्ट से जाँच में काफी तेजी आई है,अनुमंडल स्तर पर भी जाँच शुरू हो गई है,शीघ्र ही प्रखंड स्तर पर भी जाँच शुरू की जाएगी। मास्क पहनने एवम सोशल डिस्टेंस को लेकर अधिक से अधिक सख्ती बरती जा रही है,ताकि किसी भी तरफ से जिले में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके।
सजग रहे,सतर्क रहें,मास्क पहनकर ही बाहर निकले,सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे,किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर अपने नजदीक के सरकारी अस्पताल या जिला प्रशसन के नंबर 06226...250316 पर सम्पर्क करें। हमेशा सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करे। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते हैं.