रिपोर्टर :- भारद्वाज जी
प्रखंड के नावकोठी पंचायत के विभिन्न वार्डों में स्वास्थ्य महकमा द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट में 15 कोरोना तथा रविवार को 22 कोरोना पाँजिटीव संक्रमित लोगों की सूची जारी की गई। जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गयी, इन संक्रमित लोगों को आइसोलेशन वार्ड बेगूसराय में ले जाने के लिए एम्बुलेंस आया तो संक्रमित में से कुछ ने कहा कि सैंपल देने के समय के सैंपल नबर तथा रिपोर्ट में आए सैंपल नंबर भिन्न है। इससे सैंपल में बदलाव होने की आशंका है। रिपोर्ट में घपला का आरोप व्यक्त कर, संक्रमित लोगों ने आइसोलेशन वार्ड जाने से साफ़ इंकार कर दिया। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए रिपोर्ट को ही गलत करार दिया। कहा की सैंपलिंग लेते समय जिला मेडिकल टीम द्वारा किसी प्रकार का रिसीविंग नहीं दिया गया जो व्यापक घालमेल को दर्शाता है।कुछ देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। एम्बुलेंस कर्मी नजाकत भापकर एम्बुलेंस लेकर वापस पीएचसी चला गया। वही पीएससी प्रभारी ने बताया कि इसके लिए प्रशासनिक मदद ली जाएगी।
Published by Amit Kumar