अपराध के खबरें

सड़क दुर्घटना में दंपत्ति की मौत, माँ की हालत गंभीर ट्रक से हुई सीधी टक्कर में बोलेरो के उड़े परखच्चे

आलोक वर्मा नवादा 

नवादा जिले के अंतर्गत पकरीबरावां धमौल ओपी थाना क्षेत्र के कुटिया मोड़ के समीप बुधवार को बोलेरो और ट्रक की सीधी भिड़ंत में एक की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दूसरे की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई ।बताया जाता है कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कुढेता गांव निवासी गानों मांझी अपनी पत्नी मीना देवी के साथ अपनी मां देवनिया देवी का इलाज कराने अलीगंज गए हुए थे ।इलाज करा कर देर रात्री को लौटने के दौरान कुटिया मोड़ के समीप अनियंत्रित गति में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट मे आ गये। जिससे बोलोरो के परखच्चे उड़ गए एवं घटनास्थल पर ही गानों मांझी की मौत हो गई ।जबकि पत्नी की मौत इलाज के लिए नवादा ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई। घटना मे मां की हालत काफी चिंताजनक है। जिन्हें बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है। बताते चलें की देर रात्रि को धमौल ओपी पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन जब इस स्थान पर पहुंची तो देखा कि एक बोलेरो के परखच्चे उड़े हैं, जिसमें 3 लोग सवार हैं एवं बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हैं तथा घटना के बाद ट्रक चालक भी वाहन लेकर फरार है |

*तीन पुत्री और 2 पुत्र के सर से छीन गया माता पिता का साया :* मृतक अपने पीछे 3 पुत्री और दो पुत्र को छोड़ गया है। जिसमें 22 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी ,18 वर्षीय पुत्री सारी कुमारी एवं 16 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी , 14 वर्षीय पुत्र पुनीत कुमार एवं 10 वर्षीय पुत्र गूगल कुमार शामिल हैं। पांचो बच्चों के सर से जहां माता पिता का साया छिन गया है ।वहीं परिवार में मातमी सन्नाटा भी पसरा है। हर कोई इस दुःख की घड़ी मे धैर्य से रहने की नसीहत दे रहे हैं। फिलहाल गांव में मातम का माहौल है ।इधर घटना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिल रही है कि मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है अगर पोस्टमार्टम कराया गया होगा तो मृतक के परिजन को परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार नगद चेक एवं आपदा के तहत मिलने वाली सहायतार्थ राशि परिजनों को प्रदान की जाएगी |

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live