पुसा/समस्तीपुर संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :-पूसा प्रखंड के हरपुर पंचायत के पास बूढ़ी गंडक में लगातार जल-स्तर में हो रहे वृद्धि के कारण हरपुर चौक बांध के पास शाम 5:30 में रिसाव आने लगा जिससे हरपुर पंचायत में एवं आसपास के पंचायत में भगदड़ मचने लगा ससमय कुछ जनप्रतिनिधि ग्रामीण एवं हम सभी युवाओं ने तुरंत बांध के पास पहुंचकर बांध के कोर पर पन्नी बिछाकर माटी से भरा बोड़ा रखने का काम किया जिस से पानी रिसाव होना बंद हुआ जिससे गांव में शांति का माहौल बना। मौके पर थाना प्रभारी कामेश्वर शर्मा, जिला परिषद सदस्य संजय त्रिवेदी, गणेश शंकर विद्यार्थी,समाजसेवी पप्पू कुमार ,छात्र नेता अजय कुमार,मनीष कुमार यादव,दीपक कुमार प्रवीण कुमार, सत्येंद्र कुमार इत्यादि मौजूद थे।
Published by Amit Kumar