मिथिला हिन्दी न्यूज :-बारसोई बलरामपुर क्षेत्र मैं विभिन्न पंचायतों में भा का पा माले के विधायक दल के नेता कॉमरेड महबूब आलम ने शिलान्यास किया• सभा को संबोधित करते हुए कहां की बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में संघर्ष के साथ विकास होगा उन्होंने कहा कि सामंती अपराधी दलाल पुलिस गठजोड़ को ध्वस्त करो उन्होंने कहा कि कुल 7 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया है हम जनता का विश्वास टूटे नहीं देंगे जिस उम्मीद से जनता ने विधायक दल का नेता बनाया है हम उस को बरकरार रखेंगे जानता की सेवा निस्वार्थ भावना से किया है चाहे वह ठेला वाला हो टेंपो वाला हो रिक्शावाला हो चाहे फुटपाथ के दुकानदार हो किसान हो मजदूर हो रेलवे के भिंडर हमारी यह लड़ाई गरीबों किसानों के हितों के लिए जारी रहेगी अपराधियों के खिलाफ अभियान माले चलाएगी हमने क्षेत्र में छोटा काम हो चाहे बड़ा काम हो सभी हमारी पहली प्राथमिकता है और हर एक कार्य हम संघर्ष करेंगे चाहे वह छठ घाट बनाना हो स्कूल का चारदीवारी हो मदरसा का चारदीवारी होपक्की सड़क क्यों ना बनाना पड़े सड़क का चौड़ीकरण हो क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ दिखेगा पुल पुलिया भी बनाया जा रहा है गांव से लेकर गलियों तक प्रत्येक काम करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जाना हो चाहे विधानसभा में उठाना हो मंत्री के पास जाना हो प्रधान सचिव के पास जाना हो प्रत्येक कार्य के लिए हम जाने के लिए तैयार हैं क्षेत्र में बिजली की समस्या हो बारसोई जंक्शन की समस्या को लेकर हमने कई बार विधानसभा में भी उठाया है लोगों से आग्रह करेंगे अपील करेंगे कि अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे धैर्य रखें और प्रशासन का सहयोग करें करुणा हारेगा भारत जीतेगा विधायक ने लगुवा पंचायत स्थित बसंतपुर मदरसे में कुल 1119000 रुपये की लागत से दो कमरे के भवन निर्माण कार्य का, शिवानंदपुर गांव में कुल 1315000 रुपये की लागत से छठ घाट निर्माण कार्य का, शिवानंदपुर मदरसे में कुल 1208000 रुपये की लागत से दो कमरे के भवन निर्माण कार्य का, मवि मथुरापुर में 851000 रुपये की लागत से विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण कार्य का, शिवानंदपुर मदरसे में 984000 रुपये की लागत से मदरसे की चहारदीवारी निर्माण कार्य का तथा धर्मपुर पंचायत स्थित हाट बलरामपुर मदरसे में कुल 1080000 रुपये की लागत से दो कमरे के भवन निर्माण कार्य का एवं नलसर पंचायत स्थित नलसर मदरसे में कुल 748000 रुपये की लागत से चाहरदीवारी निर्माण कार्य का विधिवत रूप से शिलान्यास किया• मौके पर काजी शाहबाज, शिव आनंदपुर पंचायत के मुखिया नियाज अहमद अंसारी, कॉमरेड गुलजार, कॉमरेड फरजुल, कॉमरेड अताउर, उमरेड सोनू यादव, कॉमरेड शिव कुमार यादव, शुक्ला पासवान, मो मुन्ना, मामून रशीद दर्जनों लोग उपस्थित थे