अपराध के खबरें

दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति उड़ाया


आलोक वर्मा /नवादा 
नवादा : नवादा जिले के अंतररजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत सेक्टर डी के एनएच 31 सड़क के किनारे दीपक जेनरल स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत लाखों का माल उड़ा लिया है।दुकानदार कृष्णा पंडित के पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार की रात में वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था।अगले दिन सुबह जब वह दुकान खोलने आया तो गेट में ताला लगा हुआ नहीं मिला। जिससेेेे उसे दुकान में चोरी होने की आशंका हुई। जब वह दरवाजेे को धकेला तो बह अंदर की ओर खुल गया।अंदर जाने के उपरांत उसे सारे सामान यहां वहां बिखरा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद उसने रजौली थाने को सूचना दी। सूचना के बाद थाने के एसआई गिरधारी साहनी दल बल के साथ पहुंचकर घटना की तहकीकात की। दुकानदार ने बताया कि दुकान के अंदर चावल 40 से 50 पैकेट चावल तथा 10 बोरे दाल की एवं लगभग 200 पैकेट 200 ग्राम के मसाले वाली पैकेटों के सामानों के अलावे 5 टीन सरसों के तेल का था जिसे अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया है। दुकानदार ने बताया कि चोरों के द्वारा हमारे दुकान से एक लाख रूपये से ज्यादा की सामानों की चोरी कर ली गई है।दुकानदार ने घटना को लेकर रजौली थाने को लिखित आवेदन देकर चोरी गई सामानों की बरामदगी एवं चोरों का उद्भेदन करने का गुहार लगाया गया है।

गौरतलब है कि थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है।ऐसा लगता है चोरों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। चोरो के हौसलें इतने बुलंद है कि वो आए दिन नई नई जगहों पर घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस चाह कर भी चोरों पर नकेल नहीं कस पा रही है।लॉकडाउन के दौरान पिछले कुछ माह से रजौली के कई इलाके चोरों से आतंकित हैं। होटल, घर, दुकान के अलावे आम लोग तक सुरक्षित नहीं रह गये हैं। सुरक्षा के तमाम दावों के बाद भी पुलिस चोरी रोकने में पुलिस विफल हो रही है। पिछले कुछ महीनों से चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगभग आधा दर्जन से ऊपर चोरी की घटना को अंजाम देकर गायब हैं।जिसे पुलिस आज तक ढूंढ नहीं पाई है और ना ही चोरी की संपत्ति को रिकवर कर पाई है।पुलिस का खौफ नहीं होने के कारण चोर आसानी से शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे शहर की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर आवेदन दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live