तेज आंधी के साथ भारी बारिश के दौरान गिरा घर !
मोरवा/समस्तीपुर
प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के बाजितपुर कर्नैल पंचायत अंतर्गत चकभेली गांव में शुक्रवार की देर शाम तेज आंधी के साथ भारी बारिश के दौरान एक घर के गिरने से मां सहित तीन बेटे घायल हो गए। उनकी पहचान स्थानीय स्वर्गीय महेंद्र राम की पत्नी गीता देवी एवं पुत्र दीपक कुमार राम तथा सुबोध कुमार राम के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार रोशन एवं प्रखंड जदयू अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार शरण ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। समाचार प्रेषण तक घायलों का इलाज जारी है। सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार ने प्रखंड प्रशासन से अविलंब पीड़ित परिवार को आवास सहित सभी प्रकार के राहत एवं अपेक्षित मुआवजा दिलाने की अविलंब मांग की है।
Published by Amit Kumar