आलोक वर्मा
नवादा : प्रशासन की ओर से नवादा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान लगातार जारी है। शनिवार को भी इसी अभियान के तहत खुरी नदी पुल के नीचे अवैध अतिक्रमण कर दुकान बनाए जाने वाले को भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। नवादा शहर के मेन रोड, अस्पताल रोड , सब्जी बाजार, पुरानी बाजार, विजय बाजार सहित अन्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाए जाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है । नवादा खूरी नदी पुल पर दोनों किनारे फुटपाथ दुकानदार दुकान लगाए हुए हैं। वैसे लोगों को वहां से हटाकर खूरी नदी पुल के नीचे शिफ्ट करने की व्यवस्था की जा रही है। इसी प्रक्रिया के दौरान शनिवार को नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सह संजीव कुमार अपनी देखरेख में अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवाने का काम किया । प्रशासन की ओर से ऐसे फुटपाथ दुकानदारों को चिन्हित कर उन्हें स्थान देने का कार्य किया जा रहा है जो कि एक सराहनीय पहल माना जाता है ।