अपराध के खबरें

लैपटॉप में गूंजे मंत्र और हो गयी रुद्राभिषेक पूजा

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-सावन के पवित्र मास में जहां श्रद्धालु शिव आराधना में लीन है I कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में सभी मंदिर, धार्मिक स्थल बंद है, लोग सीमित संसाधनों में घरों में ही भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने में लगे है I इस आपदा जैसी महामारी में भी शिव भक्तों का उत्साह चरम पर है I घरों में ही लोग रुद्राभिषेक, शिवार्चन, पार्थिव पूजन, रुद्रपाठ, जाप आदि कर रहे है I इसी कड़ी में बीते दिनों राजधानी पटना के अल्पना मार्केट, पाटलिपुत्रा निवासी बैंकर अमित सिंह ने अपने यहां ऑनलाइन रुद्राभिषेक पूजा कर मिशाल कायम की I उन्होंने बताया कि पटना सहित पुरे सूबे में जिस तरह से कोविड-19 का संक्रमण फ़ैल रहा है, इसके रोकथाम हेतु समाजिक दुरी बनाये रखना अति आवश्यक है I 

नानी के आग्रह से हुई ऑनलाइन पूजा 

अमित सिंह ने बताया कि उनकी शादी इसी साल हुई है, नानी गायत्री देवी की इच्छा थी कि हम दोनों उनके आवास पर पवित्र सावन मास में रूद्र पूजा करे I लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण किसी को बुलाना सही नहीं था, इसीलिए हमने ऑनलाइन रुद्राभिषेक सह श्रृंगार पूजा की I हमारे पुरोहित आचार्य पंडित राकेश झा से दूरभाष पर बातचीत कर ऑनलाइन पूजा का प्रस्ताव रखा I जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर इस आयोजन को पूर्ण कराया I पंडित जी ने भी कोरोना संक्रमण से बचाव तथा भगवान शिव के प्रति अपार श्रद्धा को देखते हुए, इस दायित्त्व का निर्वाहन किया I यह पूजा प्रातः 11 बजे आरंभ होकर संध्या 4 बजे संपन्न हुई I पंडित जी के निर्देशानुसार पूजन की तैयारी के बाद लैपटॉप में गूगल मीट एप्प के माध्यम से ऑनलाइन पूजा की गई I इस दौरान इंटरनेट की धीमी गति, बिजली प्रवाह में अवरुद्ध के कारण थोड़ी सी दिक्क्त भी हुई, लेकिन सब अच्छे से संपन्न हो गया I 

 भगवान में श्रद्धा-भाव होना ही सच्ची पूजा 

श्री सिंह ने कहा कि पूजा ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, मन में भगवान के प्रति श्रद्धा, भाव होनी चाहिए I तभी आपकी पूजा सफल होती है I मै उन सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूँ, जो देवघर, हरिद्वार या अन्य तीर्थ स्थल नहीं जा सके I आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी दर्शन कर अपनी भाव, श्रद्धा व्यक्त कर सकते है I अपने आसपास के लोगो को इस कोरोना काल में मदद कीजिए, भगवान जरूर आपका कल्याण करेंगे I

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live