मिथिला हिन्दी न्यूज :-बलरामपुर:-कटिहार के वरिष्ठ पत्रकार राजरतन कमल दैनिक भास्कर के ब्यूरो पत्रकार थे, और आज उनकी असमयिक मृत्यु हो गई है, उनके असमयिक निधन पर बलरामपुर प्रखंड के कई पत्रकारो ने शौक संवेदना व्यक्त की है, केबीसी के संवाददाता रेहान रज़ा, संवाददाता जगन्नाथ दास, सहित पब्लिक न्यूज़ के संवाददाता, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान अखबार के संवाददाताओं ने भी उनके असमयिक निधन पर गहरी शोक व्यक्त की है, उनके निधन पर केबीसी न्यूज़ के संवाददाता रेहान रज़ा संवाददाता जगन्नाथ दास ने कहा कि राजरतन कमल की असमयिक निधन कटिहार जिले के पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।