अपराध के खबरें

रीगा विधानसभा क्षेत्र से नागेन्द्र प्रसाद सिंह को जदयू का प्रत्याशी बनाने की मांग

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-जमीनी स्तर पर समाज के लिए लड़ाई लड़ने वाले जनता दल (यू) के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी सेनानी श्री नागेन्द्र प्रसाद सिंह को सीतामढ़ी जिले के रीगा विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू से प्रत्याशी बनाने हेतू समाजवादी विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है।विदित हो कि नागेन्द्र प्रसाद सिंह की पहचान जिले में एक जुझारू राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में है।आपातकाल के दौरान डी आई आर के तहत जेल में डाल दिया गया था और पुलिस द्वारा इनके घर को तोड़ दिया गया था।रिहा होने के बाद जब पूरे देश मे 1977 में गैर कांग्रेसी सरकार बनी तो इनके सांगठनिक क्षमता को देखते हुए युवा जनता पार्टी सीतामढ़ी का अध्यक्ष बनाया गया।इनके नेतृत्व में रीगा चीनी मिल आंदोलन को कौन भूल सकता हैं।सीतामढ़ी में पहली वार किसानों के हक के लिए हुए आंदोलन में प्रसाशन और मिल मालिक ने निहत्थे किसानों पर गोली चलाई जिसमे रफीक और सुरेन्द्र नामक किसान शाहिद हुए।किसानों के बकाये राशि की मांग को लेकर नागेन्द्र सिंह के बुलावे पर महान समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस रिगा आये और जॉर्ज साहब के साथ इन्हें जेल में डाल दिया गया।कहा जाता हैं कि सीतामढ़ी का कोई भी आंदोलन नागेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व के बिना सफल नहीं हो सकता हैं। इस संबंध में समाजवादी विचार मंच के अध्यक्ष, छात्र जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष, सह पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिहार विश्वविद्यालय, औऱ मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व संगठन प्रभारी रीतेश कुमार गुड्डू ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मांग की है कि जिले के सभी राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता की भावना का सम्मान करते हुए रीगा से नागेन्द्र प्रसाद सिंह को टिकट दिया जाय,जिससे कि कार्यकर्ताओं में नया जोश आ सके ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live