अपराध के खबरें

अधिक पैदावार के लिए श्री विधि को अपना रहे किसान

पप्पू कुमार पूर्वे 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-मधुबनी जिले के कई इलाकों की तरह पंडौल प्रखंड के भी कई इलाकों में इस साल धान की रोपनी का काम अग्रिम रूप से शुरू हो चुका है। इस साल पानी की सुलभता के बाद इलाके के कुछ किसान अधिक पैदावार के लिए श्रीविधि से रोपनी पर भी हाथ आजमा रहे हैं।
इस प्रखंड क्षेत्र के किसान इस तकनीक से अपने खेतों में धान की रोपनी कर भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

प्रखंड क्षेत्र की पंडौल पश्चिमी पंचायत के किसान मो. इसराइल ने गुरुवार को श्रीविधि तकनीक से खेत में धान की रोपनी करवाया।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी कन्हैया राम, कृषि समन्वयक सुप्रिया कुमारी, किसान सलाहकार संजय ठाकुर व राम प्रताप ठाकुर की मौजूदगी में एक एकड़ खेत में श्रीविधि तकनिक से धान की रोपाई की गई।

बीएओ कन्हैया राम ने बताया कि इस तकनीक से पैदावार ज्यादा होता है। थोड़ी सी सावधानी से इस तकनीक से किसान काफी लाभ उठा सकते हैं। दो किलो धान के बीज से दस इंच की दूरी पर रोपाई की जा रही है। श्रीविधि तकनीक को अपनाने से अधिक उपज होती है।

उन्होंने बताया कि किसानों को कम लागत में इस विधि से अच्छी पैदावार होती है, साथ ही खेतों से खरपतवार निकालने में आसानी होती है। इस विधि से खेती करने के बाद पिछले कई सालों के बाद खेती के लिए बेहतर उम्मीद जगी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live